बिहार के हाजीपुर में एक पेट्रोल पंप की एक तस्वीर है। तस्वीर देर रात पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है। तस्वीर में साफ तौर से देखा जा सकता है कि देर रात सुनसान पेट्रोल पंप पर एक काले रंग की लक्जरी गाड़ी पहुंचती है। पेट्रोल पंप पर मौजूद नोजल मैन बड़े आराम से गाड़ी की टंकी फूल कर देता है, लेकिन ये क्या टंकी फुल होते ही गाड़ी वाला पेट्रोल पंप से भाग निकलता है। परेशान नोजल मैन कार के पीछे जाता है, लेकिन रात का फायदा उठाकर शातिर पेट्रोल चोर भाग निकलता है।
ये इस तरह का पहला मामला नहीं था बल्की शातिर लगातार हाजीपुर के आस पास के अलग-अलग पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर बिना पैसे दिए चकमा देकर फरार हो जाया करता था। पंप मालिकों ने मामले की शिकायत जिले की पुलिस से की। शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई और पुलिस पेट्रोल पम्पों पर लगे CCTV कैमरों से कार की पहचान करने में जुट गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो जल्द ही पेट्रोल चोर पुलिस की पकड़ में आ गया।
पकड़ा गया चोर गरीब नहीं था बल्की ऐसा चोर एक अमीर घराने का निकला है। चोर के परिवार की आमदनी लाखो में है, लेकिन पुलिस की पूछताछ में अरेस्ट आरोपी ने बताया कि घूमने फिरने की मस्ती के लिए मंहगी कार में पेट्रोल खरीद कर डलवाने में मुश्किल हो रही थी, इसलिए अच्छे घराने का ये लड़का पेट्रोल चोर बन गया।
हाजीपुर सदर के SDPO राघव दयाल ने कहा, 'भगवानपुर थाने में एक FIR दर्ज कराई गई थी , जिसमे आरोप लगाया गया था कि एक आदमी कार से आता है और कार की टंकी फुल कर भाग गया था। ऐसी शिकायत कई पेट्रोल पंप मालिकों ने किए थे। FIR दर्ज किया गया। CCTV फुटेज के आधार पर कार का नंबर पता किया गया। पुलिस ने उस कार को पकड़ा है। एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है, कार्रवाई की जा रही है।'
उधर पेट्रोल पंप मालिकों ने बताया, ' हम तमाम लोग काफी दिनों से परेशान थे कि एक ऐसा लड़का था, जो प्रतिदिन किसी न किसी पंप पर जाता था। टंकी फुल कराता था और भाग जाता। यह घटना वह हमेशा रात में ही करता था। रात के 12 बजे से सुबह 4 बजे की घटना है। हमलोग मुज्जफ्फरपुर रोड के लगभग सभी पंप मालिक उससे परेशान थे।'
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google